Neha Bhasin का BEACH LOOK VIRAL | बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने बिकिनी लुक में ढाया कहर | Boldsky

2020-01-07 28

Singer Neha Bhasin has given many hit songs to the film industry. She stays on the tongue of the audience due to hit songs, but her look is also often in the headlines. Neha Bhasin has celebrated outside New Year in Thailand this year. From here, he has also shared many pictures for his fans. Neha Bhasin goes Viral as she shared her Beach Look on social media.

सिंगर नेहा भसीन कई हिट गाने फिल्म इंडस्ट्री को दे चुकी हैं. हिट गानों के चलते वह दर्शकों की जुबान पर रहती हैं, लेकिन उनका लुक भी अक्सर सुर्खियों में रहता है. नेहा भसीन ने इस साल न्यू ईयर देश से बाहर थाईलैंड में सेलिब्रेट किया है. यहां से उन्होंने अपने फैन्स के लिए कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. नेहा भसीन अपने बोल्ड लुक के चलते सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं.

#Nehabhasin #NehaBhasinBEACHLOOK #NehaBhasinBEACHWEAR